जनवरी का महीना लगभग पूरा होने जा रहा है, लेकिन ठंड अभी भी लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक नया अलर्ट जारी करते हुए कई राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है. 27 जनवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
राजधानी में बादल, बारिश और ठंडी हवा
उत्तर भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज दिल्ली-एनसीआर में साफ तौर पर नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश के साथ गरज देखने को मिल सकती है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही बारिश और बादलों की वजह से दिन के समय भी ठंडक महसूस हो सकती है.
सर्दी के बीच बारिश और ओलों की दस्तक
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी से शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बादल छाए रहेंगे. ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
यूपी में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात का खतरा
उत्तर प्रदेश में एक सक्रिय और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 और 28 जनवरी को अधिकांश इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज झोंकेदार हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मेरठ, गाजियाबाद, शामली से लेकर अयोध्या और सुल्तानपुर तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है, हालांकि बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.