नए साल की पार्टी और जश्न से पहले ही उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कुछ इलाकों में सर्द दिन बने रहने की स्थिति बन सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसी अवधि के दौरान शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में 29 से 30 दिसंबर तक मौसम मुख्य रूप से ठंड बना रहेगा, लेकिन सुबह के समय घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर ईव को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दिन सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
पहाड़ों में बर्फबारी के आसार
30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में ठंड और तेज हो सकती है.
यूपी में ठंड का कहर जारी
उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सर्द दिनों की स्थिति बनी रह सकती है. 29 और 30 दिसंबर को ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
बिहार में ठंड का अलर्ट
बिहार में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ठंड की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना कोहरा बने रहने के आसार हैं. 29 दिसंबर को मौसम सूखा बना रहेगा, लेकिन दिन में ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा.
राजस्थान में रातें सर्द, दिन सामान्य
राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जैसे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. हालांकि अगले 3–4 दिनों तक राज्य में मौसम सूखा बना रहने की संभावना है. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. नए साल की शुरुआत में मौसम सामान्य रहने के संकेत हैं.