देश के कई हिस्सों में इस समय मौसम दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है. कहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटों के लिए कई राज्यों में वर्षा और हिमपात का अलर्ट जारी किया है, जिससे उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम तेजी से करवट ले सकता है. अगले एक-दो दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. यह ताजा हिमपात जहां पर्यटकों को आकर्षित करेगा, वहीं स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है.
मैदानी राज्यों में बारिश और तेज हवाओं के आसार
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई मैदानी इलाकों में भी मौसम का असर दिखेगा. चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बादल, कोहरा और बूंदाबांदी
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. अगले तीन दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. सुबह के समय हल्का से घना कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में रात के समय गरज-चमक के साथ बहुत हल्की बारिश और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में कोहरे और बारिश का मिला-जुला असर
उत्तर प्रदेश में हालिया बारिश के बाद ठंड और शीतलहर का असर बना हुआ है. कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक और दो फरवरी को तथा पूर्वी हिस्सों में दो फरवरी को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बिहार में फिलहाल राहत, लेकिन कोहरा रहेगा
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहने का अनुमान है. बारिश या शीतलहर की कोई बड़ी चेतावनी नहीं है, लेकिन कई जिलों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. सुबह और शाम के समय कोहरे का असर अधिक रहेगा. न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगा बर्फबारी का सिलसिला
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. तापमान शून्य डिग्री से नीचे जा सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें