देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ने वाला है. तो वहीं पारे में भी भारी गिरावट देखी जा सकती है. सुबह के समय घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
तो वहीं दिल्ली से सटे यूपी की बात करें तो यहां आज घना कोहरा रहेगा. लखनऊ, कानपुर, आगरा, बाराबंकी, बरेली, मुजफ्फर नगर, गौतम बुद्ध नगर में सुबह के समय घने कोहरे का प्रभाव दिखेगा। साथ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
यहां है कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 मुख्य शहरों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इनमें, कानपुर, लखनऊ, शिमला, नैनीताल, जयपुर, भोपाल, पटना, भागलपुर, कोलकाता, कोटा, दिल्ली और मनाली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर के पहाड़ी राज्यों में लोगों को सावधान रहना होगा. हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला में भारी बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान का पारा लेगा करवट
राजस्थान के तापमान में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आने वाले तीन-चार दिनों में शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है.
उत्तराखंड में बढ़ेगा टूरिज्म
उत्तराखंड में अगले 72 घंटे में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. नैनीताल में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 सेल्सियस तक गिर जाएगा. वहीं, सुबह के समय घने कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि, पर्यटकों के लिए अभी का समय बहुत बढ़िया माना जा रहा है.