देश के कई हिस्सों तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन रकई हिस्से ऐसे भी हैं जहां पारा स्थिर बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पारा गोता खाता जा रहा है और लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज (शुक्रवार 21 नवंबर 2025) को भारत के कुछ दक्षिणी इलाकों में बारिश हो सकती है. लेकिन उत्तरी भागों में ठंग का प्रकोप जारी रहने वाला है.
राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन
राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ गई है, जहां न्यूनतम तापमान लगभग 6 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आने वाले 10 दिनों के दौरान मौसम और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत में अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद अगले 6 दिनों में तापमान में गिरावट देखी जा सकेगी. पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और माहे में बारिश की संभावना बनी हुई है. तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में 26 नवंबर को बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है.