Weather Update: दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट, मुंबई और हिमाचल में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज तूफान और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में वीकेंड अच्छा रहने की संभावना है. मुंबई और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है. तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

मुंबई और महाराष्ट्र में बारिश के आसार
मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. अरब सागर में बने दबाव के कारण मुंबई समेत आसपास के तमाम इलाकों में बारिश हो सकती है. गोवा में अगले तीन दिनों के लिए अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां पर रेड अलर्ट दिया गया है और मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओले
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में भी आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 28 मई तक बारिश हो सकती है. कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर ओले पड़ने और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के मैदानी इलाकों में तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. लेकिन बारिश के बाद पारा गिर सकता है और मौसम और भी खुशगवार हो सकता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED