Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज होगी बारिश, यूपी-बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक का हाल जानिए

Monsoon Update: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. लेकिन बिहार में अभी भी लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. विभाग ने 23 जुलाई से सूबे में बारिश होने का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

देशभर में मानसून एक्टिव है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि कई जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बारिश से गर्मी से राहत मिली है. आज भी नोएडा समेत कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि बिहार में अभी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम-
दिल्ली-एनसीआर में कल यानी गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है. कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं. अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. 

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना-
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है. कई जगहों पर कल यानी गुरुवार को जमकर बारिश हुई है. विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में लखनऊ और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के इलाकों में भी कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर बारिश की उम्मीद है.

बिहार में बढ़ा गर्मी का सितम-
बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. एक बार फिर मौसम विभाग में सूबे में बारिश का अनुमान लगाया है. 23 जुलाई से सूबे के कई हिस्सों में मानसून जोर पकड़ने की संभावना है. उमस बढ़ गई है. बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं.

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट-
मध्य प्रदेश के कई जिलाों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जिलों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. बारिश का ये सिलसिला 5 दिनों तक जारी रहने का अनुमान लगाया गया है. 

केरल में बारिश का रेड अलर्ट-
दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश मुसीबत बन गई है. केरल में लगातार बारिश हो रही है. मौमस विभाग ने केरल के दो राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वायनाड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वायनाड और कन्नूर में रेड अलर्ट के साथ 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED