उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: कौन हैं बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम, जिनको कांग्रेस ने बनाया है UP में उम्मीदवार

अर्चना गौतम की पढ़ाई-लिखाई उनके ही जिले मेरठ से हुई है. वे गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर चुकी हैं. पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाने का सोचा. एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाने के लिए अर्चना मुंबई चली गई थीं. जहां से उन्हें पंख मिलने शुरू हुए.

Archana Gautam
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • मास कम्युनिकेशन की कर चुकी हैं पढ़ाई
  • बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में भी आ चुकी हैं नजर

चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक चेहरा बनकर नजर आने वाली हैं. बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाने वाली अर्चना गौतम को कांग्रेस ने हस्तिनापुर से टिकट दिया है. बता दें, कुछ समय पहले ही अर्चना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दखल के बाद पार्टी जॉइन कर ली थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अर्चना को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. 2018 में तमिल एक्ट्रेस मिस बिकिनी का खिताब जीत चुकी हैं.

कौन है अर्चना गौतम? 

दरअसल, अर्चना गौतम तमिल फिल्म एक्ट्रेस हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी अर्चना गौतम साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीत चुकी हैं. साथ ही 2018 में उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया कॉम्पिटिशन भी अपने नाम किया है.   

बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में भी आ चुकी हैं नजर 

आपको बता दें, अर्चना गौतम हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.  रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, और विवेक ओबेरॉय के साथ वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में अभिनय कर चुकी हैं. इसके साथ, 'हसीना पार्कर', बारात कंपनी' में भी दिख चुकी हैं. साथ ही वे टीवी सीरियल कुबूल है, साथ निभाना साथिया, अकबर-बीरबल, बुड्ढा और सीआईडी में भी काम कर चुकी हैं.

मास कम्युनिकेशन की कर चुकी हैं पढ़ाई 

अर्चना गौतम की पढ़ाई-लिखाई उनके ही जिले मेरठ से हुई है. वे गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर चुकी हैं. पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाने का सोचा. एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाने के लिए अर्चना मुंबई चली गई थीं. जहां से उन्हें पंख मिलने शुरू हुए. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED