माफियाओं के कब्जे वाली जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बना रही है यूपी सरकार

हजरतगंज के डालीबाग इलाके में स्थित करीब 2314 वर्गमीटर (लगभग 23 हजार वर्गफीट) सरकारी जमीन, जो दशकों से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, अब मुक्त कराकर उस पर गरीबों के लिए आवास बना दिए गए हैं.

UP Government Converts Mafia-Occupied Land into EWS Housing in Lucknow
gnttv.com
  • लखनऊ,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही है. जिन सरकारी जमीनों पर माफिया सालों से कब्जा कर अवैध कारोबार और आलीशान इमारतें खड़ी कर चुके थे, अब वहां गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं.

गरीबों के लिए नई शुरुआत
प्रयागराज के बाद अब लखनऊ में भी माफियाओं पर कार्रवाई का असर साफ दिखाई दे रहा है. हजरतगंज के डालीबाग इलाके में स्थित करीब 2314 वर्गमीटर (लगभग 23 हजार वर्गफीट) सरकारी जमीन, जो दशकों से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, अब मुक्त कराकर उस पर गरीबों के लिए आवास बना दिए गए हैं.

तीन टावरों में बने 72 फ्लैट
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस जमीन पर कुल 72 फ्लैट बनाए हैं. ये चार मंजिला इमारतों के तीन टावरों में बनाए गए हैं. प्रत्येक फ्लैट 360 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल का है, जिसमें एक बेडरूम, किचन, बाथरूम और बालकनी की सुविधा है. दो पहिया पार्किंग, बिजली-पानी की व्यवस्था भी की गई है. 

EWS वर्ग के लिए 10.70 लाख में मिलेगा अपना घर
यह आवास दुर्बल आय वर्ग (EWS) के लिए बनाए गए हैं. प्रत्येक फ्लैट की कीमत ₹10.70 लाख रखी गई है, ताकि लखनऊ जैसे महंगे शहर में रहने वाले निम्न आय वर्ग के परिवारों को भी एक अपना घर मिल सके.

पॉश इलाके में मिलेगी गरीबों को छत
लखनऊ का डालीबाग इलाका, जो शहर के सबसे पॉश क्षेत्रों में से एक है, अब सामाजिक समानता की मिसाल बन रहा है. इन फ्लैट्स को देखने के लिए वे लोग भी पहुंच रहे हैं जो सालों से किराए के मकानों में रह रहे थे और एक “अपने घर” का सपना देखते थे. अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है.

लॉटरी से होगा आवंटन, सीएम देंगे चाबी
इन फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा. आवंटन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक भव्य कार्यक्रम में लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपेंगे. इन फ्लैट्स को देखकर लोग कहने लगे हैं, “माफियाओं की जमीन पर अब गरीबों का हक. यही है नया उत्तर प्रदेश.”

(संतोष कुमार की रिपोर्ट)

------------End-------------

 

Read more!

RECOMMENDED