12 साल के लड़के की समझदारी ने बिहार के समस्तीपुर में एक रेल हादसे को होने से रोक दिया. इस बच्चे का नाम मोहम्मद शाहबाज़ है. शाहबाज ने यहां के भोला टॉकीज गुमटी के पास मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पर एक टूटा ट्रैक देखा तो उसने तुरंत एक लाल गमछे को हवा में लहराना शुरू किया. इसे देख ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और बच्चे ने उसे टूटी पटरी की जानकारी दी.
12 year old Mohammad Shahbaz has averted a major train accident and saved about 1300 lives. Watch how Shahbaz used his quick thinking in an emergency.