दो दिन बाद देश गणतंत्र का महा उत्सव मनाएगा लेकिन, आज की तारीख भी इतिहास के पन्नों में कम मायने नहीं रखती. 1950 से 1955 के शुरूआती भारत में 24 जनवरी की तारीख को देश ने कई बड़े एतिहासिक पल देखे. 24 जनवरी 1950 को ही 284 सदस्यों ने संविधान को अपनाने और लागू करने के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए थे. देखें क्यों खास है आज का इतिहास.
In India from 1950 to early 1955, on the date of January 24, the country saw many big historical moments. On 24 January 1950, 284 members had signed in support of the adoption and implementation of the Constitution.