गुजरात के सूरत की 82 वर्षीय बकुलाबेन पटेल ने साबित किया है कि उम्र केवल एक संख्या है. उन्होंने तैराकी और एथलेटिक्स में भारत सहित 16 देशों में 554 मेडल जीते हैं. बकुलाबेन ने 58 साल की उम्र में अपने सपनों को उड़ान दी और आज भी सुबह 4 बजे उठकर घंटों अभ्यास करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं स्विमर, एथलीट, योगा डांसर हूं. मैंने सीखने की शुरुआत 50 एयठ की एज में की थी. मेरे पास कुल मिलके 554 मेडल्स ट्रॉफी" पहले एक गृहिणी रहीं बकुलाबेन को अपने पोते-पोतियों से प्रेरणा मिली. उन्होंने 68 साल की उम्र में नृत्य शुरू किया और 75 साल की उम्र में अरंगेतरम किया. इस साल उन्होंने नृत्य में एमए की डिग्री भी हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि आज के युवाओं के लिए एक बड़ी सीख है.