आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस मौके पर देशभर के शिवालयों में भारी संख्या में भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया. आज के दिन कई शुभ संयोगों के बीच महादेव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. भक्तों की भीड़ ने मंदिरों में हर-हर महादेव के नारे लगाए.
Today is the third Monday of Sawan. On this occasion, a large number of devotees performed Jalabhishek of Bhole Baba in Shiva temples across the country. Today, amidst many auspicious coincidences, you will get special blessings of Mahadev. Crowds of devotees chanted Har Har Mahadev in temples.