केेदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य की बनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी. इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है. अब कुछ दिनों के अंदर ही केदारनाथ में ओम की आकृति स्थापित कर दी जाएगी..केदारनाथ मंदिर से 200 मीटर दूर दूर स्थित चबूतरे में ओम की आकृति स्थापित की जाएगी.ओम की इस आकृति को तांबा और पीतल के मिक्स धातु से जर्मनी में तैयार किया गया है.
An idol of Om made of bronze weighing 60 quintals will soon be installed in Kedarnath Dham. The District Disaster Management Authority has conducted a successful trial To establish this pattern. Watch the video to know more.