दिल्ली में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है. दो दिनों के इस एवियोनिक्स एक्सपो में सेना के लिए तैयार किए जाने वाले विमानों और हेलिकॉप्टर के साथ दूसरे हाईटेक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है. इस एक्सपो का उद्घाटन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने किया जिन्होंने इस मौके पर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भविष्य की तकनीक विकसित करने पर जोर दिया.
An exhibition has been organized by Hindustan Aeronautics Limited i.e. HAL in Delhi. In this two-day avionics expo, planes and helicopters being manufactured for the army along with other high-tech equipment have been displayed.