देशभर में आज धूमधाम से भगवान महावीर जयंती मनाई गई. कई शहरों में शोभायात्रा निकाली गई. दरअसल जैन संप्रदाय के लोगों के लिए महावीर जयंती बहुत ही खास मानी जाती है. हर साल ऐसे ही जैन धर्म के 24वें तीर्थांकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाता है. देशभर में भगवान महावीर के जन्मोत्सव की रौनक दिखाई दी.
Celebrations of Mahavir Jayanti were held across the country today. Take a look at visuals from across the country.