दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ट्रेवल एक्सपो की ख़ास झलक आपको दिखाते हैं जिसमें 28 राज्यों के पर्य़टन विभाग और टूरिज़्म बोर्ड के साथ-साथ 50 विदेशी टूरिज़्म बोर्ड भी पहुंचे. दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 19 फरवरी से शुरू हुए इस ट्रैवल एक्सपो का आज समापन हो गया. देखिये हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया की ये रिपोर्ट