प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री बीजेपी पर वार कर रहे हैं. बीजेपी उन्हें प्रदूषण से निपटने में फेल करार दे रही है. बीजेपी का आरोप है कि पंजाब में जल रही पराली दिल्ली को बेदम किए हुए है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है जबकि हरियाणा, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहरा रही है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां बस एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की राजनीति कर रही हैं.
BJP alleged AAp over a dangerous level of pollution in Delhi. BJP is calling him a failure in dealing with pollution. BJP alleges that the stubble burning in Punjab is making Delhi breathless. AAP is also plays a blame game over pollution.