जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में उम्मीदवारों ने लोगों के सामने वादों की झड़ियां लगा दी हैं. इसी बीच में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने वोटर्स तक कविता के जरिए एक संदेश पहुंचाया है. जिसमें वह लोगों को वोट करने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सुनिए उनकी कविता.
Bollywood actor Ashutosh Rana has sent a message to the voters through poetry. In which he is seen asking people to vote. Listen to his poem in this video.