अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में अपने पैतृक गांव बेलवा का दौरा किया. उन्होंने पहाड़ी नदियों के कटान और बाढ़ से होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की. वाजपेयी ने सरकार से इन समस्याओं के समाधान की अपील की और कहा, 'हम सरकार से निवेदन करते हैं कि उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशा में जो भी ऐसी पहाड़ी नदियां हैं, उनको रोकने का काम, उस कटाव को रोकने का काम, उनके ऊपर पुल बनाने का काम किया जाए.'