ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन यानी AIMA ने इंडिया टुडे ग्रुप के फाउंडर और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया है. अरुण पुरी के नेतृत्व में इंडिया टुडे ग्रुप ने देश में निष्पक्ष, धारदार. और बेबाक पत्रकारिता की नींव रखी औऱ उसे ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इन्हीं उसूलों पर चलते हुए ग्रुप ने पत्रकारिता का नए आयाम गढ़े हैं. 47 साल के सफर में शोहरत के कई मुकाम छुए हैं.
All India Management Association i.e. AIMA has honored Arun Puri, Founder and Editor in Chief of India Today Group, with the Lifetime Award for his contribution to journalism. Under the leadership of Arun Puri, India Today Group has created unbiased, sharp news in the country.