भारतीय सेना की मजबूती में जल्द ही इजाफा होने जा रहा है. सेना को 6,00,000 से अधिक एके 203 राइफलों की आवश्यकता है, जिनमें से अब तक 48,000 राइफलें मिल चुकी हैं. इंडो रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड अमेठी में 5000 और एके 203 राइफलें सेना को देगा. ये राइफलें इंसास राइफल की जगह लेंगी, जो छोटी, हल्की और घातक हैं.