भूकंप त्रासदी की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया में भारत ने पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन दोस्त लॉन्च कर दिया है. भारत का ये पूरा रेस्क्यू मिशन वायुसेना के बाहुबली विमानों के दम पर शुरू हुआ है. अब तक भारतीय वायुसेना के चार C-17 ग्लोबमास्टर और एक C 130 J हरक्युलिस विमान तुर्की और सीरिया में संकटमोचक बन कर पहुंच चुके हैं. भारत का ग्लोबमास्टर विमान वायुसेना का वो बाहुबली है जिसका इस्तेमाल पहले भी इस तरह के कई मिशन में हो चुका है.
India has dispatched four Indian Air Force (IAF) C-17 Globemaster transport aircraft with relief material to help earthquake-stricken Turkey and Syria. Watch this video to know more about C-17 Globemaster.