हिंदुस्तान का सबसे नया वायुवीर अब अपनी ताकत का प्रदर्शन करने लगा है. जोधपुर में तैनात हेलिकॉप्टर प्रचंड अब वायुसेना के युद्धाभ्यास का हिस्सा बन रहा है. इस युद्धाभ्यास में प्रचंड ने अपनी बेमिसाल ताकत का प्रदर्शन किया. प्रचंड में ऐसी कई खूबियां हैं जो इसे हवाई युद्ध का ऑलराउंडर बना देती हैं. हवा में इन हेलिकॉप्टरों की रफ्तार दूसरे हेलिकॉप्टरों से ज्यादा होती है. इनकी फुर्ती ऐसी है कि ये तेज रफ्तार में ही बड़ी आसानी से घूम सकते हैं.
The Prachand Light Combat Helicopter that was inducted into the Indian Air Force recently took part in joint exercise in Jodhpur.