LoC को सबसे मुश्किल मोर्चा माना जाता है. लेकिन अब भारतीय सेना यहां भी दुश्मनों के नापाक इरादों को मिट्टी में मिलाने के लिए तैयार है. आतंकी घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना ने अब एलओसी पर तैनात अपने स्नाइपर्स को अत्याधुनिक राइफल से लैस किया है. जिस आधुनिक स्नाइपर राइफल को भारतीय सेना में शामिल किया गया है उसका नाम है साको .338 टीआरजी-42. Sako TRG 42 से लैस होने के बाद भारतीय स्नाइपर पहले के मुकाबले अधिक घातक हो गये हैं. जानें इस नई राइफल की खासियत.
The Indian Army has equipped its soldiers with Sako TRG 42 rifles. The new rifles have been given to soldiers deployed along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir. Watch this video to know more about Sako TRG 42 rifles.