अमरनाथ यात्रा के लिए कल पहला जत्था रवाना हुआ था और आज 10,000 के करीब दूसरा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए निकल चुका है. मान्यता है कि भगवान शिव ने गुफा में माता पार्वती को अमृत का मंत्र सुनाया था और उस वक्त एक कबूतर का जोड़ा भी वहाँ मौजूद था, जो आज तक अमर माना जाता है. अमरनाथ गुफा तक पहुंचना भक्तों के लिए आसान नहीं होता. क्योंकि रास्ता बहुत कठिन और दुर्गम होता है, मौसम भी काफी सख्त होता है. इसके बावजूद भक्तों का जोश इन सब पर भारी पड़ रहा है. श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बर्फानी' के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं.