जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ उमड़ रही है. 'हर हर महादेव' के जयकारे के साथ तमाम भक्त और श्रद्धालु बाबा बर्फानी के पावन धाम की ओर बढ़ रहे हैं. बहुत से लोग पैदल ही तीर्थ यात्रा कर रहे हैं तो काफी संख्या में लोग घोड़े और खच्चरों के माध्यम से पालकी के जरिए भी बाबा के धाम तक पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं. यात्रा मार्ग पर लोगों की कतारें ही कतारें देखने को मिल रही हैं. बेस कैंप से श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया है. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. हर कोई बाबा बर्फानी के हिमस्वरूप के बस एक बार दर्शन कर लेना चाहता है.