अमरनाथ तीर्थ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बेस कैंप श्रद्धालुओं से गुलजार है और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालु तैयार हैं. उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. जम्मू से लेकर कश्मीर तक हर हर महादेव का जयघोष सुनाई दे रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं. करीब साल भर के इंतजार के बाद अब वो शुभ घड़ी आने वाली है जब शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालु 3 जुलाई से बालटाल और पहलगाम के रास्ते पवित्र अमरनाथ गुफा में विराजमान शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना होंगे. इस साल अब तक करीब 3,50,000 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं.