विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा का आगाज हो गया है. पहले ही दिन 12,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमशिवलिंग के दर्शन किए, जिनमें 9181 पुरुष और 2223 महिलाएं शामिल थीं. पिछले साल यह यात्रा 52 दिन चली थी और 5,00,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. इस बार यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी एजेंसियां पूरी ताकत से जुटी हुई हैं. यात्रा मार्ग में कई तीर्थयात्रियों की तबियत बिगड़ने पर सीआरपीएफ़ की माउंटेन रेस्क्यू टीम ने फौरन मदद की. टीम ने किसी को ऑक्सीजन दी तो किसी को स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाया गया. चढ़ने में दिक्कत होने पर पालकी की व्यवस्था भी की गई है.