अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजने वाले बाबा बर्फानी के हिमलिंग का रहस्य गहरा है. मान्यता है कि इस गुफा की खोज शिव की प्रेरणा से हुई थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक समय कश्मीर जलमग्न हो गया था, जिसे महर्षि कश्यप ने छोटी नदियों के माध्यम से बहाया. जलस्तर कम होने पर महर्षि भृगु ने हिमालय की यात्रा के दौरान सबसे पहले अमरनाथ की पवित्र गुफा और बाबा बर्फानी का शिवलिंग देखा था. पंद्रहवीं शताब्दी में बूटा मलिक नामक एक मुस्लिम गडरिया ने इस गुफा की खोज की थी. अमरनाथ गुफा में बर्फ की एक छोटी शिवलिंग की आकृति प्रकट होती है, जो लगातार पंद्रह दिनों तक बढ़ती रहती है और दो गज से अधिक ऊंची हो जाती है.