अमरावती में विदर्भ के राजा को भव्य विदाई दी गई. अनंत चतुर्दशी के साथ गणेश उत्सव का समापन होता है, लेकिन अमरावती में यह पर्व पूरे 16 दिनों तक मनाया जाता है. 16 दिनों तक भक्तों के दिलों पर राज करने के बाद, जब विदर्भ के राजा विसर्जन यात्रा पर निकले तो पूरा शहर अपने बप्पा को विदाई देने सड़कों पर उमड़ पड़ा. ढोल-ताशों की थाप पर थिरकते भक्तों ने बप्पा को धूमधाम से अगले बरस आने के लिए विदाई दी.