पंजाब के बटाला में रहने वाले अमृतप्रीत सिंह ने 120 घंटे तक लगातार तबला बजाया. उन्होंने ये कारनामा कर अपना नाम इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया. अमृतप्रीत ने 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे से 5 जनवरी 2023 की सुबह 11 बजे तक तबला बजा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. अमृत अब लिम्का बुक और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.अमृत ने 9 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू किया था.और रोजाना छह से सात घंटे तक रियाज करते हैं.बेटे की इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार खुश है.
Amritpreet Singh got his name registered in India's world record by playing tabla continuously for 120 hours. He started playing tabla on 31st December and continued till 5th January. Watch this video To know more.