अनंत और राधिका मर्चेंट 12 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस ग्रैंड वेडिंग का सेलिब्रेशन 12 से 14 जुलाई तक चलेगा जिसमें बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया से जुड़ी नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इससे पहले मुकेश और नीता अंबानी ने नवी मुंबई में 50 जरूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह भी करवाया.
At last, that auspicious moment is approaching for which the Ambani family is eagerly waiting. Anant Ambani and Radhika Merchant are going to get married on 12th in Mumbai.