मोहम्मद आरिफ से लिए गए सारस को कानपुर के चिड़ियाघर के एक पिंजरे में रखा गया है. करीब एक महीने बाद जब आरिफ कानपुर के चिड़ियाघर में बंद सारस को देखने गया तो उसे देख सारस की तड़प दिल दहला देने वाली थी, वो बाहर आने के लिए काफी बेताब नजर आया. आरिफ भी सारस को देखकर भावुक हो गए. आरिफ और सारस की मुलाकात का ये वीडियो देख फिर ये मांग उठी कि सारस को आरिफ के साथ ही रहने दिया जाए. जानवरों के वेलफेयर के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था पेटा इंडिया ने भी सारस को आजाद करने की मांग उठाई है. पेटा इंडिया ने यूपी के वन विभाग को एक ट्वीट में टैग करते हुए विनती की है कि कृपया इस सारस को वापस उस जगह पर छोड़ दें जहां से इसे लाया गया. पेटा इंडिया ने कहा कि जंगली पक्षी को पिंजरे में रखना संरक्षण नहीं है. पक्षी की जान बचाने वाले किसान को देखने पर सारस की प्रतिक्रिया दिल तोड़ने वाली है.
The stork taken from Mohammad Arif is kept in a cage in the zoo of Kanpur. After about a month, when Arif went to see the caged stork in the zoo of Kanpur, the agony of the stork was heart-wrenching, he looked very desperate to come out. Arif also got emotional seeing the stork. After watching this video of the meeting between Arif and Saras, a demand arose that Saras should be allowed to stay with Arif. PETA India, the largest organization working for the welfare of animals, has also raised the demand to free the stork. PETA India has tagged the Forest Department of UP in a tweet requesting that please release this stork back to the place from where it was brought. PETA India said that keeping a wild bird in a cage is not conservation. The stork's reaction on seeing the farmer who saved the bird's life is heartbreaking.