गुजरात के वडोदरा में एशिया की सबसे बड़ी हेरिटेज कार शो का आयोजन हुआ. लक्ष्मी विलास पैलेस से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक विंटेज कार रैली हुई. जिसमें करीब 75 कार शामिल रहीं. इसमें एक 105 साल पुरानी फोर्ड कार भी शामिल रही जो 1917 की है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परेड ग्राउंड में सभी कार प्रदर्शित किये गए.लोगों ने यहां अस्टुरा पिनिनफेरिना, 1930 कैडिलैक वी-16, 1928 गार्डनर जैसी कारों का दीदार किया. यहां पर्यटकों ने रैली में शामिल कार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
Asia's biggest heritage car show was organized in Vadodara, Gujarat. A vintage car rally took place from Laxmi Vilas Palace to the Statue of Unity. About 75 cars were involved. It also included a 105-year-old Ford car that dates back to 1917. Watch the video to know more.