एशियाई शेरों की गिनती का नवीनतम आंकड़ा जारी किया गया है, जिसके अनुसार गुजरात में इनकी आबादी बढ़कर 891 हो गई है. 2020 में यह संख्या 674 थी. यह सोलहवीं गणना 10 से 13 मई के बीच 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और 3400 स्वयंसेवकों की सहायता से की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य शेरों की सुरक्षा, उनके संतुलन और संवर्धन हेतु नवीन परियोजनाओं का निर्धारण करना है.