असम के हाफलोंग जिले में पारंपरिक उत्सव बुसु दीमा मनाया जा रहा है. ये डिमासा समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस उत्सव को शानदार अंदाज में दाओलगुपु स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मनाया गया. इस दौरान लोगों को जज्बा देखते ही बनता है. ये दरअसल धान की कटाई का उत्सव है. ये दिमासा समुदाय की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस उत्सव के एक नहीं, कई रंग हैं. बुसु को 3 अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. देखिए इस उत्सव की अद्भुत तस्वीरें.
The traditional festival Busu Dima is being celebrated in Haflong district of Assam. It is one of the major festivals of Dimasa tribe. Take a glimpse of this festival.