असम में मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दरअसल, ये हादसा असम के दीमा हसाओ जिले में हुआ है. यहां 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी घुसने के बाद 9 मजदूर फंस गए हैं... मेघालय की सीमा के पास मौजूद यह अवैध खदान उमरंगसो इलाके में है.