दिल्ली ने पर्यटन के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां स्पेस इंडिया और पर्यटन विभाग की ओर से एस्ट्रो नाइट स्काई टूरिज्म की शुरुआत की गई है. एस्ट्रो नाइट स्काई टूरिज्म में टेलीस्कोप के जरिए आप धरती से अंतरिक्ष में मौजूद तमाम ग्रहों को बारीकी से देख सकते हैं. इसके जरिए टूरिज्म को तो बढ़ावा मिलेगा ही, अंतरिक्ष को लेकर लोगों की दिलचस्पी और जागरूकता भी बढ़ेगी.
Delhi has set another record in the field of tourism. Astro Night Sky Tourism has been started here by Space India and the Tourism Department.