उमेश पाल का मर्डर करने के बाद इस हत्याकांड के पांच अहम किरदार पुलिस की आखों में धूल झोंकते हुए अब तक फरार चल रहे थे लेकिन इन पांच शूटर्स का लीडर अतीक का बेटा असद और उसका गुर्गा गुलाम आज पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे और यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए. आज असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में ढेर कर दिया. अतीक को कोर्ट में ही बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिल गई थी. एनकाउंटर में बेटे के ढेर होने की खबर सुनने के बाद अतीक रोने लगा.
As Atiq Ahmad got the news of his son Asad being killed in an encounter, he started crying. Atiq Ahmed’s son Asad and his aide Ghulam, were killed in an encounter in Jhansi today