दिल्ली के प्रगति मैदान में 'आत्मनिर्भर भारत उत्सव' का आगाज हो चुका है. 3 जनवरी से शुरू हुई ये 'मेगा प्रदर्शनी' भारत मंडपम में आगामी 10 जनवरी तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्म निर्भर भारत' की मुहिम में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते इस उत्सव में. देश के कोने-कोने से आईं महिला उद्यमियों से यहां न केवल आप मिल सकते हैं बल्कि उनके उत्पादों को खरीद भी सकते हैं. अपने हुनर और प्रतिभा के दम पर ये महिलाएं खुद को तो सशक्त बना ही रहीं है. साथ ही दूसरी महिलाओं को भी आगे आने में मदद कर रहीं हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप में सबल बनाने में 'स्वंय सहायता समूहों' का भी विशेष योगदान हैं.
Prime Minister Narendra Modi's full emphasis is on making women self-reliant. Self-reliant India cannot be imagined without women empowerment. 'Atmanirbhar Bharat Utsav' has started in Bharat Mandapam, Delhi.