रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले राम की नगरी अयोध्या में इसकी रौनक देखने को मिली है. अयोध्या के एक कलाकार ने भगवान राम और उनकी बहन शांता के रक्षाबंधन वाले दृश्य को रेत पर उकेरा है. इस कलाकृति में प्रभु श्रीराम को उनकी बहन शांता राखी बांध रही हैं. यह तस्वीर भाई-बहन के पवित्र बंधन को समर्पित है. रेत पर उकेरी गई यह कलाकृति अपने आप में बेहद भव्य और दिव्य है. यह अनोखी कलाकृति रामनगरी में रक्षाबंधन से पहले ही उत्सव का माहौल बना रही है. यह कलाकृति अयोध्या में भाई-बहन के प्रेम के इस त्योहार को एक विशेष रूप दे रही है.