रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दीपावली के अवसर पर पिछले 8 साल से दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है और इस बार लगातार नौवें साल में इसे और भव्य बनाने की तैयारी है. 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में 28 लाख दीप जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस बार अयोध्या के आसमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्रीन एरियल फायर क्रैकर शो भी होगा, जो फ्रांस, ब्रिटेन और रियो के शो की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा. यह 10 मिनट का शो पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड तकनीक से संचालित होगा और संगीत की मधुर धुनें भी सुनाई देंगी. श्रीराम के लंका विजय के बाद अयोध्या वापस लौटने की स्मृति में 2017 से दीपोत्सव मनाया जा रहा है.