अयोध्या नगरी में श्रीराम के लिए विशेष राखियां पहुंची हैं. हिमाचल के कुल्लू में श्रींग ऋषि और शांता मंदिर से हर साल भगवान राम के लिए राखी अयोध्या आती है. सावन की शुरुआत से ही महिलाओं के एक समूह ने वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा पाठ के बाद इन राखियों को तैयार किया है. ये राखियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और 9 अगस्त को रामलला को बांधी जाएंगी. इस बार रक्षाबंधन पर्व को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है.