अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में है, जहाँ राम मंदिर परिसर में 1714 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को होनी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित कर रहा है, जिसके अंतर्गत 14 देवालयों में मूर्तियों की स्थापना होगी, पूजन क्रम 30 मई से प्रारंभ होगा. इसमें 30 मई को शिव मंदिर में शिवलिंग की और गंगा दशहरा पर 13 अन्य विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा शामिल है, जिसके बाद 6 मार्च से ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.