उत्तर भारत के मैदानी इलाके भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं, मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इसके अलावा, दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना के तेजस और सूर्यकिरण विमानों के शानदार प्रदर्शन और रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत की झलक भी दिखाई गई है.