पूरा देश इन दिनों राममय है. जहां देखो वहां श्री राम नजर आ रहा हैं. कहीं श्री राम की तस्वीर हैं तो कहीं श्री राम के नाम ध्वज लटका हुआ है. बाजार में श्री राम से जुड़े पताका खूब डिमांड में है. आपको प्रयागराज के चौक बाजार लेकर चलते हैं जहां बाजार राम नाम के पताका से पटा नजर आ रहा है. हालात ये हैं कि होल सेल विक्रेताओं के पास एडवांस बुकिंग चल रही है. पताका बनाने वाले लोग दिन रात लगे हुए हैं.
The Chowk market of Prayagraj is seen covered with banners in the name of Ram. The situation is such that advance booking is going on with wholesale sellers. People making flags are working day and night.