अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही नई सौगात मिलेगी. लोगों को शीघ्र ही राम मंदिर में राम दरबार के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. इसके साथ ही, मंदिर परिसर में पंचवटी बनाने की भी तैयारी चल रही है. इससे श्रीराम के जीवन चरित्र को एक अलग दृष्टिकोण से देखा जा सकेगा. वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता नवमी मनाई जाती है, मान्यता है कि इसी दिन माता सीता धरती पर अवतरित हुई थीं.