देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर है. सावन के अंतिम सप्ताह में यहाँ सात दिवसीय शिव पार्वती पूजन महोत्सव की धूम है. इस उत्सव में श्रद्धालु पूजा, कथा और भजन कीर्तन में लीन हैं. पारंपरिक परिधानों में कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया. इस दौरान मंदिर की 18 दान पेटियों में ₹18,92,047 का चढ़ावा चढ़ा. इस चढ़ावे में डॉलर और नेपाल की करेन्सी भी शामिल है, जिससे विदेशी श्रद्धालुओं के आगमन का संकेत मिलता है. सावन के पवित्र महीने में देवघर उत्सव में डूबा रहा. यह सात दिवसीय शिवपार्वती पूजन की रौनक है, जहां पूजा अर्चना के साथ साथ कथा का भी आयोजन किया गया.