बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा बुधवार शाम गौरीकुंड पहुँच गई, जहाँ गौरी माई मंदिर में विधि-विधान से पूजा हुई. शीतकाल में ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजने के बाद बाबा की डोली यात्रा केदारनाथ धाम के लिए निकलती है. यह डोली यात्रा आज शाम केदारनाथ धाम पहुँचेगी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह कपाट खोले जाएंगे.